इंसान से जानवर में भी जा सकता है कोरोनावायरस, छतबीड़ जू के जानवरों पर नजर रखने को कहा

अमेरिका के न्यूयार्क के जू में एक टाइगर को काेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर के जू को अलर्ट पर कर दिया गया है। छतबीड़ चिड़ियाघर भी हाई अलर्ट पर हो गया है। अभी तक था कि कोरोना वायरस केवल मानवीय शरीर में ही फैलता है, लेकिन अब यह अवधारणा भी झूठी हो गई है। ह्यूमन टच से यानी ह्यूमन से इस वायरस का ट्रांसमिशन अब जानवरों में भी संभव है। इसी के चलते भारत सरकार के केंद्रीय जू प्राधिकरण ने देशभर के सभी चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट जारी करते हुए बीमारी से बचाव के लिए कुछ और सख्त निर्देश जारी किए हैं।


न्यूयार्क की एक लैब में हुआ टेस्ट


न्यूयार्क की एक लैब की टेस्ट रिपोर्ट में 4 वर्षीय टाइगर के काेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायर्नमेंट, फॉरेस्ट एवं क्लाइमेंट चेंज ने कलेक्टिव निर्देश करते हुए सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को कहा कि वे सभी जानवरों पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखें। इनकी गतिविधियों पर  नजर रखने और हेल्थ केयर के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। कहा गया है कि यदि किसी जानवर का व्यवहार व गतिविधियां संदिग्ध या असामान्य नजर आए तो इस बारे में तुरंत भोपाल, बरेली और हरियाणा के हिसार में वेटरनरी एक्सपर्ट के साथ तालमेल कर उनकी रिपोर्ट वहां भेजी जाए। जानवरों की केयरटेक में लगे जूकीपर्स और फीड डालने वालों को भी बीमारी से बचाव के लिए मास्क, दस्ताने, पीपीई किट समेत तमाम उपकरण मुहैया कराए जाएं। 


दुर्लभ प्रजातियों की चिंता
जू में तीन शावकों समेत 9 टाइगर, सात एशियन लॉयन, पांच लेपर्ड, एक जेगुआर, सीवेट कैट समेत दो दर्जन से अधिक जानवर हैं। इन दुर्लभ जानवरों की प्रजाति को बीमारी से बचाए रखने के बारे जू के फील्ड डायरेक्टर एम सुदागर ने बताया कि ह्यूमन से इस वायरस का ट्रांसमिशन अब जानवरों में भी संभव है।