चाय पीने के बाद ही शिफ्ट के लिए तैयार होता पुलिस का घोड़ा, इसे यह आदत 15 साल से

मर्सीसाइड पुलिस के एक घोड़े को चाय पीने की लत लगी है। घोड़े का नाम जैक है और यह 20 साल का है। करीब 15 साल से जैक को चाय की आदत है। उसे रोज सुबह अपने अस्तबल में ही चाय का कप चाहिए होता है। जिस दिन उसे चाय नहीं दी जाती, वह अपनी सुबह की शिफ्ट का काम नहीं करता। जैक अगले साल रिटायर हो जाएगा। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जैक को चाय की आदत उसके सवार के कप में बची चाय को चाटने से लगी। वह चाय को मुंह में लाने के लिए जीभ को कप में डूबोकर पीता है। जैक की आदत के बारे में मर्सीसाइड पुलिस के माउंट सेक्शन में कार्यरत सभी साथियों को जानकारी है। इसलिए अधिकारियों की तरह उसकी चाय भी कभी मिस नहीं की जाती।


वायरल वीडियो को 2 लाख लाइक्स मिले
अधिकारियों का कहना है, जैक लिवरपूल के अलर्टन में रहेगा। यहां उसके लिए चाय देने के लिए बड़े कप की विशेष व्यवस्था की गई है। जहां उसे रोज काम पर भेजने से पहले चाय दी जाएगी। मर्सीसाइड पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, दो हफ्ते से ट्विटर पर जैक का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे करीब 2 लाख से अधिक लाइक्स और बड़ी संख्या में कमेंट मिले हैं। 


दो चम्मच शक्कर वाली चाय पसंद
माउंटेड सेक्शन मैनेजर और ट्रेनर लिंडसे गवेन के मुताबिक, चाय पीने की आदत के कारण जैक 12 घोड़ों में से एक होने पर भी अलग है। उसे बहुत गर्म या फिर मलाई वाली चाय पसंद नहीं है। उसे स्किन (पैक्ड) मिल्क में उबली चाय जिसमें 1 चम्मच शक्कर और थोड़ा ठंडा पानी मिला हो लगती है, लेकिन जब चाय में दो 2 चम्मच शक्कर होती है तो वह ज्यादा खुश होता है।


Popular posts