लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 140 स्टूडेंटस को लेकर भूटान गई स्पेशल फ्लाइट

 कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है और देश-विदेश में फ्लाइटस पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में शहर में फंसे भूटान के स्टूडेंटस को एक विशेष विमान पर उनके देश में पहुंचाया गया है।


चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भूटान के यात्रियों के लिए डैमरू एयरवेज का एक विशेष विमान 140 यात्रियों काे लेकर शनिवार काे भूटान के लिए रवाना हुआ। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार ने बताया कि इनमें ज्यादातर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स थे। इसके अलावा चंडीगढ़ और पंजाब में रह रहे भूटान के लोग शामिल थे।


14 तक रद्द फ्लाइटस


काेरोना वायरस के चलते इस समय डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स 14 अप्रैल तक रद्द की हुई हैं। लेकिन वायरस से बचाव के सभी सावधानियां बरतते हुए विमान को दोपहर ढाई बजे चंडीगढ़ से भूटान के लिए रवाना किया गया। फ्लाइट ऑपरेशन में सीआईएसएफ और इंडियन एयरफोर्स और इमिग्रेशन अधिकारियों के अलावा पंजाब पुलिस के अधिकारियों के सहयोग रहा।


खरड़ के कोरोना पीड़ित का इलाज करने वाले डॉक्टर का सैंपल जांच के लिए भेजा


कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां सैंपलिंग का सिस्टम शुरू किया गया है। वहीं, शनिवार को खरड़ अस्पताल के एक डॉक्टर का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है। इस डॉक्टर का सैंपल पहले भी भेजा गया था, तब रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कुछ तकनीकी कारणों के चलते इस डॉक्टर का सैंपल दोबारा से शनिवार को भेजा गया है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों के सैंपल भी कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। जिले में जो 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। वे मोहाली शहर से संबंधित हैं। सभी ही हालत पहले से ठीक हैं।


कोई विदेश से आया है तो एनआरआई विंग को तत्काल सूचना दें


मोहाली जिले में जो 6 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वह सभी विदेश से आने वाले लोगों के टच में आने वाले हैं। कोरोना वायरस विदेश से यहां पहुंचा है इसलिए अब पंजाब सरकार भी विदेश से आए लोगों की जानकारी जुटाने में जुट गया है। एनआरआई मामलों के मंत्री राणा गुरजीत सिंह सोढी ने गांव व शहर के लोगों से अपील की है कि उनके घर के आसपास यदि कोई भी व्यक्ति विदेश से आया है। उसकी जानकारी एनआरआई विंग की दी जाए और जो व्यक्ति विदेश से आया है वह खुद भी अपनी जानकार विंग को दे सकता है। इसके लिए एनआरआई विंग ने एडीजीपी एएस राय के फोन नंबर 8872077300, सेक्रेटरी एनआरआई राहुल भंडारी के फोन नंबर 9650230000 तथा एनआरआई मंत्री राणा गुरजीत सिंह के सोढी के पीए राकेश सिंह 9780800036 के फोन नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। यह पूरा प्रयास विदेश से आने वाले लोगों की जिंदगी तथा उनके साथ जुडे लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए की जा रही है।