दिल्ली-चंडीगढ़ में फंसे छात्र रहेंगे हिमाचल भवन में, वहीं होगी खाने-पीने की व्यवस्था

कर्फ्यू के दौरान दिल्ली, एनसीआर और चंडीगढ़ में शिक्षा प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्रों और अन्य लोगों के लिए हिमाचल सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वहां रहने वाले छात्रों को कर्फ्यू के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए उनके रहने के लिए हिमाचल भवनों में वैकल्पिक व्यवस्था की है।


खाने पीने का प्रबंध


कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान फंसे लोग हिमाचल भवन जाकर रह सकते हैं। वहीं पर इनके खाने-ठहरने का भी प्रबंध किया गया है। सरकार के ध्यान में मामला आया है कि चंडीगढ़ में पीजी में रह रहे कुछ छात्रों को मकान मालिकों ने तुरंत मकान खाली करने को कहा। इसके बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने को हिमाचल हिमाचल मदद को आगे आई है।


सूचित किया


कर्फ्यू से इन छात्रों का इनके पैतृक गांवों को जाना मुश्किल हो गया था। इसे देख सरकार ने इनके लिए दिल्ली-चंडीगढ़ में रहने व खाने की व्यवस्था कर दी। सरकार ने इस बारे में अधिसूचना कर दी है। इस बारे में चंडीगढ़ प्रशासन काे सूचित किया है।