सिंगर के मुंबई बेस्ड दोस्त को तलाश रही पुलिस, लखनऊ के होटल ताज में साथ था मौजूद

लखनऊ पुलिस को मुंबई बेस्ड एंटरप्रेन्योर ओजस देसाई की तलाश है, जो होटल ताज में सिंगर कनिका कपूर के साथ मौजूद थे और 16 मार्च को शहर छोड़ चुके हैं। पुलिस कनिका से मिलने-जुलने वाले 260 लोगों तक पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक उनके दोस्त ओजस के बारे में कुछ पता नहीं कर पाई है। 


चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र अग्रवाल ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि वे देसाई को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके पास न तो उनका मुंबई का पता है और न ही वे यह जानते हैं कि अभी देसाई कहां हैं। अग्रवाल के मुताबिक, कनिका अभी क्वारैंटाइन में हैं और उनसे इस वक्त पूछताछ नहीं की जा सकती। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कनिका के संपर्क में आए लोगों में से किसी की कोरोनावायरस से मौत होती है तो सिंगर को  हत्या की धाराओं को सामना भी करना पड़ सकता है। 


ताज होटल को शट डाउन किया गया


कनिका कपूर लखनऊ के ताज होटल में दो दिन रुकी थीं और इस दौरान उनका इंटरेक्शन होटल स्टाफ के 11 सदस्यों से हुआ था। इन सभी को होटल ने क्वारैंटाइन में भेज दिया है। होटल ऑफिशियल्स कहते हैं, "हम उनके (स्टाफ) स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और जरूरी जांचें की जा रही है।" कनिका का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ प्रशासन ने होटल को फिलहाल शट डाउन कर दिया है।


कनिका की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
रविवार को कनिका की मांग पर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआईएमएस) ने दूसरी बार उनका सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अस्पताल की मानें तो सिंगर की हालत अब पहले से बेहतर हैं। लेकिन तब अस्पताल में ही रहेंगी, जब तक वे कोरोनावायरस से पूरी तरह मुक्त नहीं हो जातीं।


सीएमओ ने मानी रिपोर्ट में गलती की बात
दूसरी ओर लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने उस रिपोर्ट में खामियों की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर कनिका के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर से इसके करेक्शन के सदर्भ में पत्र लिखा है। अग्रवाल ने शुक्रवार रात सरोजनी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि 14 मार्च को कनिका जब अमौसी एयरपोर्ट पर थीं, तब उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें 14 दिन के आइसोलेशन की सलाह दी गई थी। लेकिन वे लोगों से मिलती रहीं , जो सरकारी आदेश की अवहेलना है।


हालांकि, अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि कनिका को सरकारी आदेश के मुताबिक, तब 14 दिन के सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी गई थी, जब वे लंदन से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई थीं। यह अमौसी एयरपोर्ट की घटना नहीं है। कनिका डोमेस्टिक फ्लाइट से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची थीं। जबकि थर्मल स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फ्लाइट से आए लोगों की जा रही थी। एयरपोर्ट पर COVID-19 का कन्फर्मेशन टेस्ट नहीं किया जाता। थर्मल स्क्रीनिंग से सिर्फ शरीर के तापमान का पता चलता है। 


सीएमओ ने अपने पत्र में लिखा, "कनिका 11 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं। इसके बाद वे घूमती रहीं और लोगों से मिलती रहीं। कई जगह गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं। दो दिन तक वे एक फाइव स्टार होटल में भी रुकीं। जिस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई, उसमें कई गलतियां थीं। इसमें कहा गया था कि कनिका का टेस्ट अमौसी एयरपोर्ट पर पॉजिटिव आया था। इसमें उनकी उम्र 28 साल बताई गई थी, जबकि वे 41 साल की हैं। शिकायत में लिखा था कि वे 14 मार्च को लखनऊ आई थीं, जबकि असल में वे 11 मार्च को पहुंची थीं। उनके पते के रूप में अज्ञात लिखा है। ये सब लिपिकीय गलतियां हैं।"


Popular posts